जुआ खेल जुगारियो पर पर समाज शाखा की पुलिस ने मारा छापा ,एक लाख रुपये के साथ ६ लोग गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 22, 2020
459

मुंबई : आज पूरे देश मे कारोना की बीमारी पूरे उफान पर है जिससे पूरे प्रशासन अपने कार्यो में ब्यस्त है । जिसका फायदा जुगारी लोग उठा रहे है   पूरे मुंबई में कही न कही पुलिस की खुपिया जानकारी के अनुसार क्लब पर छापा डाल रही है जिससे जुगार  खिलानेवाले कही न कही अपना ठिकाना बना कर जुगार खेलते रहते है आज रात का इस तरह का बोरीवली में कोरा केंद्र नाम से चल रहा जुगार पर समाज सेवा शाखा ने छापा मारकर ६ जुगारियो को गिरफ्तार किया है । जुगार खेल रहे जुगरियो के पास १ लाख १४ हज़ार १० रुपया  व कॉइन जिसकी कीमत ४१ हजार ९५० रुपया को पुलिसअधिकारियों ने  जप्त करके मामले जुट गई है । समाज सेवा शाखा के अधिकारियों ने  बोरीवली पुलिस थाने में u/s१८८,269.34.कलम व आर/डब्लू ५१ (b) आपदा प्रबंधन व ४ (a) ५ महाराष्ट्र जुगार कायदा के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?