अस्पतालों के बाहर ,बगैर इलाज के तड़प तड़प कर मरते कोरोना मरीजों की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर बिफरी भाजपा विधायिका मनीषा चौधरी

By: Khabre Aaj Bhi
May 24, 2020
598

मुंबई के सायन अस्पतालों की घटनाओ की पुनरावृत्ति मुंबई उपनगर के राजावाड़ी अस्पताल में जनरल वार्ड में कोरोना मरीज की   लाश नार्मल मरीजों के बीच रखने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि दूसरी और एक कोरोना संक्रमित पोसिटिव मरीज को अस्पताल प्रशासन द्वारा 10 घंटे का लंबा इंतजार करवाने के बाद भी नहीं एडमिट करने के कारण रात 1.30 बजे उसकी मौत की खबर ने मुंबई के अस्पतालों में कोरोना मरीजों की अचानक एक पखवाड़े में हुई बढ़ोतरी ने मुंबई के सारे अस्पतालों के बेड भर दिया है ।जिसके कारण कोरोना मरीजों को अस्पतालों में एडमिट नहीं किया जा रहा है ।परिणाम स्वरूप अस्पताल में बगैर एडमिट किये बिना ही कोरोना मरीजों की अस्पताल परिसर के बाहर बढ़ती मौतों ने राज्य सरकार की कोरोना लड़ाई को लेकर तैयार किये गये 6 हजार बेड की व्यवस्था की हवा निकाल कर रख दिया है ।इसके साथ कहा जाता है कि मुंबई के सरकारी अस्पतालों में लाचार स्वस्थ व्यवस्था की जहां पोल खोलकर रख दिया है ।

परिणाम स्वरूप मुंबई की दहिसर विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायिका मनीषा चौधरी ने राज्य सरकार और उनकी स्वस्थ सेवा को लेकर बरस पड़ी।मुंबई महापालिका का 3 हजार करोड़ का बजट मुंबई मनपा का 100 प्रतिशत लगा नहीं ,आज कोरोना महामारी में जब मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है ।अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिये बेड कम पड़ रहे है ।तो राज्य सरकार का स्वस्थ विभाग आखिर कब खर्च करेगा मुंबई मनपा का 3 हजार करोड़ का सरकारी स्वस्थ बजट की राशि सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने के लिये।जिसके कारण मुंबई कर तड़प तड़प कर मुंबई महानगर देश की आर्थीक राजधानी कही जाने वाली मुंबई महानगर के अस्पतालों में बढ़ती मौते थमने का नाम नकहिं के रही है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?