काशी में गंगा आरती का आनंद लेंगे श्रद्धालु

By: Izhar
May 19, 2018
323

वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में आने वाले श्रद्धालु और यहां के रहने वाले लोगों को जल्द ही गोवा जैसे क्रूज का आनंद उठाने का मौका मिल सकेगा। खास बात यह है कि इस क्रूज पर गंगा की लहरों पर विश्व-प्रसिद्ध गंगा आरती देख सकेंगे। इसके अलावा यह क्रूज टूरिस्ट्स को गंगा की लहरों पर बनारस के घाट और आसपास के टूरिस्ट स्पॉट के दर्शन भी कराएगा। बता दें कि 20 मई को यह क्रूज कोलकाता से वाराणसी पहुंचेगा। कोलकाता की एक कंपनी ने इसे ‘अलकनंदा काशी’ के नाम के इस क्रूज को तैयार किया है। इसी कड़ी में यूपी पर्यटन विभाग ने भी एक क्रूज को चलाने का फैसला किया है। जिसकी तैयारी अंतिम दौर में है। वाराणसी के जिला पर्यटन अधिकारी अविनाश ने बताया कि एक प्राइवेट कंपनी ने ‘अलकनंदा काशी’ के नाम के इस क्रूज को तैयार किया है। जो राजघाट से लेकर अस्सी घाट तक चलेगा। लेकिन इस कंपनी को अभी वन विभाग से एनओसी नहीं मिली है। इस लिए इस प्राइवेट क्रूज को चलाने में कुछ वक्त लग सकता है। अविनाश ने अहम खुलासा करते हुए बताया कि पर्यटन की दृष्टि से देखते हुए पर्यटन विभाग ने अपना एक क्रूज लाने का फैसला किया है। जिसके लिए यूपी निर्माण निगम को टेंडर दिया गया है। हम लोगों को वन विभाग से एनओसी मिल गई है। जिला पर्यटन अधिकारी की मानें तो 3-4 महीने के अंदर गंगा की लहरों पर श्रद्धालु ‘क्रूज’ का आनंद उठा सकेंगे। बताया जा रहा हैं कि इस क्रूज में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। खासतौर से इसके सेफ्टी फीचर पर बहुत ध्यान रखा गया है। इसका इंजन 450 हॉर्स पॉवर का है। इसके साथ ही एक सर्विस बोट भी है। यह सर्विस बोट इमरजेंसी की सिचुएशन में लाइफ बोट का काम करेगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?