नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य श्री जय प्रकाश निषाद का जनपद में वैभव चतुर्वेदी के नेतृत्व में भव्य स्वागत

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 20, 2020
440


 By: नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश निषाद के निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के पश्चात गुरुवार को प्रथम बार गृह जनपद जाते समय राजधानी लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक जगह-जगह उनके शुभचिन्तकों ने स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य श्री जय प्रकाश निषाद का काफिला जैसे ही बस्ती स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचा वैसे ही युवा समाजसेवी श्री वैभव चतुर्वेदी के नेतृत्व में लोगों ने पुष्पवर्षा से अगुवानी करते हुये बुके देकर व फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।

अपने संक्षिप्त सम्बोधन में नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि मेरे जैसा साधारण कार्यकर्ता को देश के उच्च सदन में भेजकर पार्टी नेतृत्व ने पं०दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय विचारों को आत्मसात किया है। जिस पर चलकर पार्टी इस मुकाम तक पहुंची हैं।

अपने स्वागत से अभिभूत है श्री निषाद ने श्री वैभव चतुर्वेदी का आभर व्यक्त करते हुए कहा कि अनुज वैभव चतुर्वेदी से सभी को सीख लेकर आगे आना चाहिए  और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।  इस दौरान सर्व श्री विजय कुमार राय, राजेश पाण्डेय, विकास सिंह, रीतेश त्रिपाठी, आदर्श शुक्ला, अतुल उपाध्याय, अर्पित पांडेय, संदीप पाठक, सतीश कुशवाहा, नागेन्द्र, सनी शुक्ला समेत हजारों की संख्या में लोगों ने संसद सदस्य श्री निषाद को गृह जनपद की सीमा तक विदाई दी।

सभी युवा इन से प्रेरित होकर आगे आये उन्होंने सभी को मगहर संत कबीर नगर भव्य जोरदार स्वागत के लिए बधाई दी स्वागत के दौरान विकास सिंह राजेश पांडे आदर्श शुक्ला दिनेश शर्मा इंद्रजीत निषाद राम शब्द निषाद रामजी निषाद सन्त लाल मौर्या किशोर निषाद सुभाष निषाद संदीप पाठक देवानंद पिंटू मिश्रा अर्पित पांडे अतुल उपाध्याय सतीश कुशवाहा शिवेंद्र प्रताप सनी शुक्ला सहित हजारों लोग उपस्थित रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?