जनपद गाजीपुर में 6अल्पसंख्यक कॉलेजों में 5 शेखर कॉलेजों में मच्छटी का नाम- डीआईओएस

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 16, 2020
462

 by : जावेद बिन अली  


गाजीपुर:  जनपद मुख्यालय से लगभग ३५ किलोमीटर दूर मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत खंड विकास भावरकोल के ग्राम सभा मच्छटी मे ४७ वा स्वतंत्र दिवस के मौके पर क्षेत्र के चर्चित विकसित विद्यालय शेर मोहम्मद नेशनल इंटर कॉलेज गाजीपुर के प्रांगण में झंडारोहण के उपरांत विद्यालय में नवनिर्मित कार्यालय एवं भव्य बृहद फैजुल कदीर हाल का उद्घाटन शिक्षा विद जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर ओपी राय के कर कमलों द्वारा संपादित हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के काफी गणमान्य व्यक्तियो‌ की उपस्थिति सराहनीय रही। विद्यालय प्रबंध समिति व इसके प्रबंधक इम्तियाज अहमद ने इस ऐतिहासिक क्षण के मौके पर उपस्थित सभी आगंतुकों का शुक्रिया अदा किया एवं विद्यालय के उपलब्धियों का भी डी.आई.ओ.एस की मौजूदगी में जिक्र किया। 


मुख्य अतिथि के विद्यालय पहुंचते ही प्रबंधक के नेतृत्व में विद्यालय के एनसीसी कैडर द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड आफ आनर दिया गया। उसके बाद माल्यार्पण कर बच्चों द्वारा स्वागत गीत से उनका स्वागत किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर ओ॰पी॰राय ने अपने संबोधन में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु अपनी जिज्ञासा जताते हुए सभी को साक्षर बनने हेतु अपने संबोधन में बताया कि सिर्फ हस्ताक्षर करने व नाम लिख लेने से ही कोई साक्षर नहीं हो जाता। साक्षर होने के लिए ज्ञान का होना जरूरी है। उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों की शिक्षा प्राप्त करने पर बल दिया। जिससे समाज में और मजबूती पैदा हो सके।मुख्य अतिथि महोदय मच्छटी इंटर कॉलेज की प्रशंसा करते हुए बताया कि जनपद में कुल ९६ सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय हैं। इन ९६ में मात्र ६ अल्पसंख्यक कॉलेजों में ५ अल्पसंख्यक के हॉटमनपुर ,लुडर्स कॉन्वेंट, एम.एच . इंटर कॉलेज गाजीपुर, एस॰के॰बी॰एम इंटर कॉलेज दिलदारनगर, एस॰एम॰नेशनल इंटर कॉलेज मच्छटी जनपद के कुल १० शेखर विद्यालय में अल्पसंख्यक के पांच विद्यालय हैं।

पूरे भारत की विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी सरकारों ने गांव के हर व्यक्ति तक विकास का कोशिश किया है फिर भी आजादी के ७४ वर्ष के बाद भी आज भी देश में ३० करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे दो वक्त की रोटी के लिए परेशान हैं। इस लॉक डाउन में सरकारी आंकड़े के मुताबिक जनपद गाजीपुर में ५७ हज़ार प्रवासी मजदूर जनपद में आए हैं। जिलाधिकारी के तमाम प्रयास के बावजूद भी अब तक मात्र २५ से ३० हज़ार लोगों को मनरेगा कार्य से जोड़ा जा सका है।

इस अवसर पर नेशनल खिलाड़ी एवं प्रधान शेरपुर लल्लन राय ने अपने संक्षेप संबोधन में देश की क्रांतियों का जिक्र क्या। इस अवसर पर शम्स मॉडल स्कूल के प्रबंधक खान अहमद जावेद ने कहा कि १८४७ में अजीम उल्लाह खान ने "भारत की जय" का नारा; युसूफ मेहर अली ने "भारत छोड़ो" नारा ; आबिद हसन साफरानी ने "जय हिंद" का नारा दिया हैl इसी भारत में "सारे जहां से अच्छा" कवि डॉ मोहम्मद इकबाल ने लिख कर पूरी दुनिया को संदेश देने का कार्य किया था।इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध समिति द्वारा उपस्थित तमाम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए माकस का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र और अभिनंदन पत्र भी भेंट की गई।अंत में प्रबंधक महोदय ने सभी आगंतुकों व विद्यालय स्टाफ का शुक्रिया अदा किया।

इस अवसर पर कमेटी के नायब मैनेजर हाजी जैनुद्दीन, सेक्रेटरी आफताब खान, प्रबंधक समिति के सदस्य शम्स तबरेज व आयाज अहमद एवं क्षेत्र के गणमान्य हेमनाथ राय, हेमनाथ राय ,ऋषि राय ,पूर्व प्रधान उपेंद्र राय, हाजी मन्नान, हाजी समसुल जोहा, बिजेंदर राय पूर्व प्रधान,अशोक राय,हारून सिद्दीकी, नदीम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य रामजी राय,जयप्रकाश प्रजापति, चंचल युसूफपूरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?