कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेन्शिंग एवं मास्क के प्रयोग के साथ फहराया गया झेंडा

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 15, 2020
428


उत्तर प्रदेश : १५ अगस्त, सन् २०२० ईस्वी, दिन शनिवार को सुबह ७:३०बजे देश की राष्ट्रीय पर्व,७४ वीं जश्न-ए-आज़ादी का तिरंगा झंडा कोविड-१९ को देखते हुए सीमित लोगों के मध्य, सोशल डिस्टेन्शिंग एवं मास्क के प्रयोग के साथ फहराया गया।

जमानिया में १५ अगस्त के मौके पर किया गया पौधारोपण 


उत्तर प्रदेश : गाजीपुर के जमानिया के ऐतिहासिक स्थल कोर्ट पर  शहीद हसन फाउंडेशन के लोगों ने  झंडा फहराया, और १५ अगस्त १९४७ की जंगे आजादी को याद किया और अपने बुजुर्गों और शहीदों की कुर्बानियों को याद किया अंग्रेजों ने हमारे मुल्क में जो भी जुल्मों सितम किए  उनको बताया और उनकी दास्ताने पेश की अजहरी फाउंडेशन के फाउंडर फिल्म एक्टर बेहज़ाद खान ने कहा के हिंदुस्तान को गुलाम बनाने वाले  अंग्रेजों ने हिंदुस्तानियों पर बहुत जुल्मों सितम के पहाड़ थोड़े और हमारे वीर बहादुर नौजवानों ने इसका डटकर मुकाबला किया और अंग्रेजों की नींद उड़ा दी चुनांचे १८४७ की जंगे आजादी में मैं भी और कई लड़ाइयां में हमारे जमानियां के लोगों ने बलिदान दिया है उन्होंने कहा कि हम और हमारे जमानियां गाजीपुर की धरती जो के वीरों की धरती है किसी भी मैदान में कभी भी पीछे नहीं रही चाहे वीर अब्दुल हमीद की बात की जाए या ब्रिगेडियर उस्मान की बात की जाए या मंगल पांडे जी की बात किया जाए या तहरिके बालाकोट के शहीदों की बात किया जाए जो के १८३१ में तरीके बालाकोट में गाजीपुर से सैयद अहमद शहीद की क्यादत्त में ७ लोग शहीद हुए थे जिन में से हसन खान शाहिद भी थे । डॉ शशिभूषण ,अज़मत खान ,बेहज़ाद खान,नसीम अंसारी, सोहन बाबा,आज़ाद शाह,राजा सिंह, अलाउ, आदि लोग मौजूद रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?