मनोज राय ने दी पीडब्ल्यूडी के जेई को जान से मारने की धमकी

By: Izhar
May 18, 2018
348

गाजीपुर। योगी सरकार में जिले में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है। 24 घंटे में दो हत्याओं के बाद दबंग ठेकेदार ने मोबाइल पर जेई को जान मारने की धमकी देते हुए काम करने का फरमान जारी कर दिया है। इस घटना से पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है। शुक्रवार को अवर अभियंता संदीप कुमार ने कोतवाली में यह तहरीर दिया है कि मेसर्स विनोद कुमार राय, ठेकेदार बड़ीबाग लंका गाजीपुर के प्रतिनिधि मनोज कुमार राय पुत्र रामदेव राय निवासी रेवतीपुर गाजीपुर द्वारा मोबाइल पर भुगतान के लिए भद्दी-भद्दी गालियां दिये और मनोज राय ने धमकी देते हुए कहा कि आज शाम तक तुम मेरा बिल नही बनाते हो तो बस तुम्हारे पास दो ही रास्ते हैं या तो तुम नौकरी करोगे या अपने जान से जाओगे। इस खबर से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। जेई संघ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी। मोबाइल आडियो का टेप भी एसपी को सुनाया। इसपर एसपी ने जांच के लिए सीओ सिटी हृदयानंद सिंह को आदेश दिया है। इस मौके पर जेई संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप यादव, सुभाष चंद्र, शहनवाज अहमद, राजेश यादव, संदीप कन्नौजिया, संतलाल यादव आदि लोग मौजूद थें।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?