माहिम मे चल रहा है बड़े पैमाने पर जुगार का अड्डा ,पुलिस को सूचना देने पर नहीं हुई कारवाई

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 04, 2020
710

मुंबई : माहिम पुलिस के हद मे पीहेरर्मेन कालोनी  पुलिस बिट चार की हद मे अहिफ महबूब, शरद नामक जुगार क धंधा करने मे लगे है इस जुगार मे प्रतिरात को २० से ३० लोग जुगार खेलने आते है  इसकी जुगार धंधे की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को देने के बाद अभी भी जुगार का धन्धा खुले आम चल रहा है। 

पूरे देश मे कई महीने से कोविड १९ मे सरकार जनता की जान बचाने के लगी है वही आवेध धंधे करने वाले लोग चाँदी काट रहे है न उन्हे  कारोना वाइरस का डर है न ही शोसल डिस्टन्स है बाले पुलिस प्रशासन लोग कारोना महामारी मे रात दिन लोग जनता की सेवा मे लगे है  वही आवेध धंधे करने वाले लोग काले धंधा मे लगे है लोक डाउन का फायदा उठा कर आवेध धंधा कर रहे है।आप लो बता दे की थाना मे जाने माना वाला जुगार किंग का धंधा चलाने वाले बाबू नडार का जुगार का धंधा बंद होने के बाद जिसकी वजह से  जुगार खिलाने वालों लोग अपना पैर मुंबई मे फैला लिया है।मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है । पिछले महीने मे चूनाभट्टी पुलिस थाने की हद मे दो बार जुगार खेल रहे लोगो पुलिस ने कारवाई किया ।कभी पवई पुलिस,कभी वसई पुलिस,रात को विक्रोली पुलिस की हद मे जुगार का पर्दाफ़ाश होता रहा है कल रात को जुगार खेल रहे जुगरियों के सथा चार महिलायेऔर  ३८ लोग गिरफ्तार किया गया है । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?