पा्ईवेट बस खाई में गिरने से 1 यात्री की मौत, दर्जनों लोग घायल

By: Izhar
May 17, 2018
310

सीतापुर जिले में गुरूवार सुबह एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों में आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक हादसा तालगांव थाना क्षेत्र के पारा चौराहे के पास हुआ. सीतापुर की ओर से आ रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई. हादसे के बाद बस यात्रियों की चीख- पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस में मौजूद शेष यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?