जेल से दो कैदी हुये फरार पुलिस की तलाश जारी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 27, 2020
325


ठाणे: कल्याण के आधार वाडी जेल से आज दिनांक 27 की  सुबह में दो कैदी फरार हो गए । जिसका नाम शाम प्रेमचंद चव्हाण उम्र २३ वर्ष रहने वाला चाल नं २११, नेहरू नगर नवी बस्ती भिवंडी ठाणे उसके ऊपर १) मामला क्र, २११/२० कलम ३७९, २) मामला क्र, ९१/२०कलम ,३३४,३) कोणगांव मामला क्र, ६७/२० कलम ३९४ दूसरा आरोपी का अविनाश कैलास नाम कैलास गायकवाड़ उम्र २१कैसद पैठणऔरंगाबाद , एमएफसी पोस्ट,मामला क्र, ६३३/१९ कलम 392, एमएफसी पोस्ट,मामला क्र, ४०९/१९ कलम ३७९, दर्ज है । 

इन आरोपियों को खड़कपाड़ा पुलिस कर रही है। आप को बता दे जो दे कैदी जेल से फरार हुये उनके ऊपर चोरी , रॉबरी ऐसे अनेक प्रकार के मामले दर्ज है । 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?