To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर-सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के भदेसर चट्टी पर बुधवार की रात करीब आठ बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर 55 वर्षीय मछली विक्रेता बेचन सोनकर की हत्या कर दी। घटना के वक्त मछली विक्रेता अपनी दुकान पर मछली बेच रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के ही डहरा कला गांव निवासी बेचन सोनकर भदेसर चट्टी पर मछली बेचता था। रोज की तरह बुधवार को भी वह अपनी दुकान पर मछली बेच रहा था। रात करीब आठ बजे एक ही बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाश उसकी दुकान के पास आकर रुके। वह कुछ समझ पाता कि लक्ष्य कर बदमाशों ने मछली विक्रेता को पांच गोलियां मारीं। इसके चलते वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसी बीच बदमाश भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ मछली विक्रेता को सीएचसी सैदपुर लाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। एसपी सोमेन बर्मा का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers