एंटीजेन किट के माध्यम से कैंप लगाकर की गई कोरोना कि जांच

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 22, 2020
357


जौनपुर : कैंप लगाकर एंटीजेन किट के माध्यम से लोगों की गई कोरोना कि जाँच जिन लोगों की फोटो यहां पोस्ट की गई हैउनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।  अब तक लगभग 1000 से भी अधिक लोगों का चेक किया गया करोना 50 से अधिक की जांच आइ पॉजिटिव इस समय जौनपुर में कोरोनावायरस की तादाद बहुत अधिक बढ़ रही है कभी भी कारोना विस्फोटक रूप ले सकता है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?