सफाई व्यवस्था खराब पाए जाने पर सफाई नायक सहित 05 सफाई कर्मचारियों का वेतन रोकने का दिशा निर्देश

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 20, 2020
453


सेवराई : स्थानीय तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर वार्ड नम्बर १ और ४ मे सफाई कार्य का निरीक्षण उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह के द्वारा किया गया। सफाई व्यवस्था खराब पाए जाने पर सफाई नायक सहित ५ सफाई कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।

उप जिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह द्वारा कोविड-१९ महामारी को दृष्टिगत रखते हुए तहसील क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सफाई का स्थलिय निरीक्षण किया गया। दिलदारनगर के वार्ड नंबर १और ४ में सफाई कार्य के दौरान खराब सफाई व्यवस्था पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सफाई नायक सहित पांच सफाई कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी द्वारा हुए इस कार्रवाई से सफाई कर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया कि कोविड-१९ महामारी के दौरान साफ सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह कर्मियों पर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने नियमित तौर पर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव करने एवं लोगों को शासन के दिशा निर्देशों के पालन करने की यह निर्देश दिया। इस बाबत उप जिला अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि दिलदार नगर के वार्ड नंबर १और ४ में गंदगी होने के कारण सफाई कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?