महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) से किया मुलाकात

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 15, 2020
276

गाजीपुर : महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरि नारायण यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) से मिलकर ११ जुलाई को गहमर थाने के पुलिसकर्मी अंजनी राय द्वारा महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सेवराई तहसील के अध्यक्ष सत्यानंद उपाध्याय को मोबाइल फोन पर अनुचित भाषा का प्रयोग  सम्बंधित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने संबंधित प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए। क्षेत्राधिकारी सेवराई को जांच अधिकारी के रूप में जांच कर आख्या प्रस्तुत करने तथा अगले कार्य दिवस१५ जुलाई को स्वयं सेवराई क्षेत्राधिकारी एवं पत्रकारों संग बैठक कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। 

इस मौके पर महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र यादव के साथ नसीम खान, इंद्रजीत सिंह, बिलाल अहमद, कुंदन सिंह, विनोद यादव, रतन कुमार, मुजम्मिल खान, अरविंद कुशवाहा, शिव प्रकाश पांडे, अजीत विक्रम, सुरेश पांडे, छोटू यादव, इजहार खान, विवेक सिंह,  दीपक जयसवाल, संदीप शर्मा, जफ़र इकबाल आदि लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?