To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाज़ीपुर : खान अहमद जावेद द्वारा चीन देश से फैली ,हवाई जहाज से चल कर शहरों तक, अब तो गांव तक के लोगों में खौफ का वातावरण पैदा कर दिया है। शहर से गांव में पहुंचने पर सामाजिक संगठन इसके बचाव के लिए हैंड बिल और मार्क्स बांट रहे हैं। इसी क्रम में मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत खंड विकास भांवरकोल के मचछटी पुलिस चौकी से पातालगंगा तक आज ३०० से ज्यादा मास्क वेक अप यंगएस्टर के गाजीपुर इकाई द्वारा वितरण किया गया। इसके बाद सभी को मास्क लगाने और सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई। एन.जी.ओ के मेंबर तनवीर सिद्दीकी ने बताया कि कोविड-19 के चलते मार्च में लॉकडाउन के समय से अब तक होम मेड मास्क और राशन का वितरण जरूरतमंद को किया जा रहा है। मचछटी पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी नंदलाल कुशवाहा जी ने बाटने वाले लड़को की सराहना की और उन्होंने बताया कि आगे जो कुछ भी जरूरत हो हमे बताये। हमसे जहा तक मदद हो सकेगी मैं करूँगा। इस मौके पर शेख तनवीर, माज़ीद, आसिफ, शोएब, दिलशाद, मेहराब, बाबर, शारिक, हैदर, नदीम मीजान शारिब आदि लोग मौजूद रहे ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers