वाराणसी हादसा ,उप मुख्यमंत्री ने चार को किया निलंबित,

By: Khabre Aaj Bhi
May 16, 2018
389

वाराणसी में आज शाम को फ्लाईओवर हादसे को लेकर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है। कैबिनेट मीटिंग के बाद वाराणसी पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चार लोगों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। केशव प्रसाद मौर्य ने लापरवाही बरतने पर सेतु निर्माण निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक एचसी तिवारी, परियोजना प्रबंधक केआर सूदन, सहायक अभियंता राजेश सिंह व अवर अभियंता लाल चंद को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इस मामले की जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। इस टीम को फ्लाईओवर हादसे पर 15 दिनों में रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?