To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
प्रयागराज: कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के विरोध में उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस नेता विधानमण्डल दल आराधना मिश्रा मोना सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसके विरोध में शहर जिला कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक नेताओं ने सिविल लाइन्स सुभाष चौराहा पहुँचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक हिरासत में ले लिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष नफीस अनवर और गंगापार जिलाध्यक्ष रामकिशुन पटेल ने इसे योगी सरकार पर द्वेष की भावना से राजनीत करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के नेता सदन मुकुन्द तिवारी का कहना था की योगी सरकार ने तानाशाही और दमनकारी नीति अपनाते हुए अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया जो कि लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस नेताओं द्वारा सिविल लाइन्स में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस से तीखी झड़प भी हुई लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारी नेताओ को हिरासत में लेकर पुलिस पुलिस लाइन में रख दिया।
हिरासत में लिए गए कांग्रेसियो कार्यकर्ता
नफीस अनवर, रामकिशुन पटेल, मुकुन्द तिवारी, विवेकानंद पाठक,श्रीश चंद्र दुबे, हसीब अहमद, सुरेश यादव, अनिल कुशवाहा, सुशील तिवारी, सिब्बतैन बब्लू, जितेन्द्र कुमार, अनिल पाण्डेय, मो०सरताज, इरशाद उल्ला, रिंकू तिवारी, अरशद अली, रोहन सिंह, बृजेश गौतम गिरफ्तार लोगो से मिलने पहुँची शहर काँग्रेस उपाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह पटेल ने कहा मोदी /योगी सरकार काँग्रेस से डर गई है इसी लिये हर बात पर पुलिस को आगे करती है लेकिन कोई बात नही मोदी /योगी सरकार का जाने का समय आ गये है लोग।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers