जमीनी विवाद कोे लकर बुजुर्ग की हत्या ,

By: Khabre Aaj Bhi
May 15, 2018
374

शिकारपुर,महराजगंज भिटौली चौकी अंतर्गत परसिया ग्राम सभा में जमीनी विवाद में मोहन लाल पुत्र हरिवंश उम्र 55 की मौत हो गई । प्राप्त खबर के अनुसार परसिया ग्राम सभा के मोहन लाल पुत्र हरिवंश व् श्रीकांत पुत्र विमल के बीच विगत महीनो से विवाद चल रहा था।जबकि पुलिस चौकी भिटौली में सुलहनामा भी हो गया था। आज सुबह जब मोहन लाल अपने पेड़ की जड़ को निकालने गए तो श्रीकांत व् पत्नी चम्पा दोनों मौके पहुचे।दोनों पक्षो के में ऐसा विवाद हुआ की मोहनलाल की जान चली गयी। इसकी सूचना डायल 100 पाकर मौके पर पहुंचा तथा चौकी प्रभारी शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए,तत्काल मोहनलाल के हत्यारे श्रीकांत व चम्पा पत्नी श्रीकांत दोनों को अपने हिरासत में ले लिए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?