बैठक में नही पहुचे अधिकारी, बीडीसी मेम्बरों ने किया हंगामा

By: Izhar
May 15, 2018
321

ग़ाज़ीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय सभागार कक्ष में संपन्न हुई जिसमें जिले के किसी भी अधिकारी के नहीं पहुंचने के कारण सभी सदस्य हंगामा करते हुए एक निंदा प्रस्ताव पास कर उसकी प्रति खंड विकास अधिकारी को भी सौंपी । भदौरा ब्लाक के 2018-19 में कराए जाने वाले विकास कार्य के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामाशंकर सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में ब्लॉक सभागार कक्ष में सोमवार को आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिला से कोई उच्च अधिकारियों के नहीं आने के कारण हंगामा शुरू कर दिया और हंगामे के बीच ही कागज की औपचारिकताएं पूरी कर बैठक संपन्न कराया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद उपाध्याय ,सुनील सिंह, सुरेंद्र यादव आदि ने बैठक में निंदा प्रस्ताव रखा जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रमुख प्रतिनिधि रामाशंकर सिंह कुशवाहा ,खंड विकास अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह व ब्लॉक के उच्च अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के विकास बैठक के नाम पर महज औपचारिकता पूरी की जाती है। बैठक में खानापूर्ति कर सारी चीजें दबा दी जाती हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?