थानेदार के कारनामों से आजिज आकर जनप्रतिनिधि ने खोला मोर्चा, ट्वीट कर किया शिकायत

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2020
456

 सेवराई : प्रदेश में अपराधिक घटनाओं एवं भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक ओर जहां योगी सरकार थानेदारो और अधिकारियों के ऊपर नकेल कस रही है वही योगी सरकार का एक जनप्रतिनिधि एक थानेदार के कारनामों से आजिज आकर उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भदौरा तृतीय के भाजपा के जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह बिट्टू ने गहमर प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र के कार्य कलापों से खिन्न होकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित डीजीपी यूपी, ए डी जी ज़ोन वाराणसी को ट्वीट कर थानेदार की करतूतों से अवगत कराया है। इस युवा जिला पंचायत सदस्य ने 19 जून 2020 को शाम 3 बजकर 6 मिनट पे किये गए अपने ट्वीट में लिखा है कि \" मा. मुख्यमंत्री जी गाजीपुर के गहमर थाने के प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र है ये धड़ले से गौ तस्करी और बिहार में दारू सप्लाई कराते है दलाली ,लूट,हत्या सब लेकिन इन पे कारवाई नही, कहते है हमे भी ऊपर देना पड़ता है। इससे सरकार की छबि खराब हो रही है "

भाजपा के जिला पंचायत सदस्य के इस ट्वीट ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हलचल मचा दी है। काफी लोगो द्वारा इसे रीट्वीट भी किया जा रहा है। इस संबंध में जब मनीष सिंह बिट्टू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गहमर कोतवाल का जनता के सुख दुख से कोई मतलब नही है। थाना गहमर समस्या समाधान करने के बजाय धन उगाही का अड्डा बन गया है। तहरीर देने से लेकर पासपोर्ट का वेरिफिकेशन तक  सबका रेट तय किया गया है। और ये सब कोतवाल के दिशा निर्देशन में हो रहा है। इस बात को मैने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपीयूपी और एडीजी ज़ोन वाराणसी को ट्वीट कर के पहुचाई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?