मीम कार्यकर्ताओ ने नेपाल ध्वज जलाकर लगये नेपाल मुर्दाबाद के नारे

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 18, 2020
271

  रिपोर्ट : हैदर अली / मोज़म्मिल खान

गाजीपुर:  पिछले कुछ समय से भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद गहराया है. ये विवाद कालापानी और लिपुलेख को लेकर है. नवंबर 2019 में, भारत के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक नए नक्शे में कालापानी क्षेत्र को शामिल किया गया था जिस पर नेपाल अपना दावा करता रहा है. भारत के इलाके को भी नेपाल अपना बता रहा है.

इसी को लेकर भारत-नेपाल के बीच जारी तनाव के दौरान सीमा पर फायरिंग हुई  फायरिंग में एक शख्स की मौत भी हो गई  जबकि दो लोग घायल हुए हैं. बताया जाता है कि सीमा पर दो गुटों में हुए विवाद के बाद ये फायरिंग हुई जिसमें तीन लोग शिकार बने फायरिंग नेपाल की ओर की गई इसी को लेकर दिलदार नगर में मीम के कार्यकर्ताओ ने अपने कार्यालय में नेपाल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नेपाल के रास्ट्रीय ध्वज को जलाया इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अबुल जफर  खान, मीडिया प्रभारी वसीम रहबर खान, जमानिया अध्यक्ष रियाजुद्दीन खान, दिलदार नगर अध्यक्ष इस्तेखार अंसारी, परवेज़ खान, जहीर रजा, बाबर नेता,  जुनेद खान, आदि लोग मौजूद रहे।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?