साहीर खान युवा नेता द्वारा गोरसरा गांव में दवा का किया गया छिड़काव

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 02, 2020
456


गाज़ीपुर : देशभर में कोरोना क़े चलते 'WAKE UP YOUNGSTERS' की तरफ से जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर थाना गहमर अंतर्गत गोरसरा गांव में दवा का छिड़काव कराया गया


गोरसरा गांव के साहीर खां (युवा नेता) मोनू मिस्बाह नवाज़ खान, रियाज़ खां  रिज़वान आदी भी दवा छिड़काव के समय अपना-अपना सहयोग देने के लिए साथ आऐ।

 साहीर खां (युवा नेता)   ने कहा कि आज एक छोटी-सी पहल छोटे-से गांव गोरसरा में गांव के  सभी ग्रामीणवासियों से इतना कहना चाहता हुं कि कोरोना की इस वैश्विक लड़ाई के खिलाफ आप सभी समाने आऐं।साहीर खान ने कोरोना क़े खिलाफ इस लड़ाई में गाँव मे दवा का छिड़काव कराने क़े लिए Wake Up Youngsters का शुक्रिया अदा किया औऱ कहा क़े जिस तरह युवा देश क़े प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझकर अपना सहयोग दे रहें हैं वह काबिलेतारीफ हैं औऱ देश क़े भविष्य क़े लिए बहुत ही अच्छा हैं एवं गाँव वालों से भी एहतियात बरतने की अपील की ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?