भाजपा नगरसेवक महादेव शंकर शिवगण ने की मुफ्त सहायता सामग्री का वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
May 28, 2020
582


चेंबूर: कोरोना की एम पश्चिम में बढ़ती दस्तक ने आज चेंबूर करो को चिंता में डाल दिया है कल तक लोग विदेश,देश राज्य,शहर आज एरिया में में कोरोना बढ़ती मौजूदगी ने लोगों के चेहरों पर भय व्याप्त कर दिया है ।चेंबूर के विभिन्न रहिवासिय क्षेत्र घाटला ,एम.एस बिल्डिंग ,पी.एल.लोखंडे मार्ग,सुभाष नगर सहित कई कोरोना प्रभावित क्षेत्र सामने आये है ।जिसको लेकर स्थानिक शिवसेना दक्षिण मध्य मुंबई के सांसाद राहुल शेवाले के नेतृत में स्थानिक विधायक प्रकाश फतरपेकर, मुंबई बेस्ट समिति के अधक्षय अनिल पाटणकर , एम पश्चिम की प्रभाग समिति अधक्षय आशा मराठे ,नगरसेवक शिवगण महादेव शंकर, सहित कई अन्य चैंबूर के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों के नगरसेवकों ने शिरकत किया ।जनता के नगरसेवक के तौर पर चेंबूर के कैम्प में चर्चित शिवगण महादेव, पिछले डेढ़ महीनों से क्षेत्री जनता के कोरोना से बचावो को लेकर वो सारे उपक्रम करे,जिससे कोरोना को लोगो से बचाया जा सकता है ।इतना ही पूरे वार्ड को सांईटाइज करवाया चेंबूर कैम्प के ,वार्ड की जनता को मास्क,हैंड ग्लव्स,सैनिटाइजर  से लैस किया ।उल्लेखनीय तौर पर चेंबूर की जनता के बीच 2700 लोगों में राशन का किट का वितरण किया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?