शातिर चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
May 13, 2018
379

जौनपुर चंदवक केशव कुमार चौधरी पुलिस जौनपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी केराकत की पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व लूट चोरीव अन्य घटनाओं के अनावरण हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कार्यवाही करते हुए थाना चन्दवक पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। दिनांक12.जून 2018 को पुलिस इंस्पेक्टर गोविन्द हरि वर्मा व हमराह का.सतीश सिंह व का. रमेश चौबे के संदिग्ध ब्यक्तियो व वाहन की चेकिंग बलरामपुर तिराहे पर कर रहे थे उसी समय जरियेमूखबीर खास सूचना मिली कि एक वाहन चोर चन्दवक कीतरफ से चोरी की अपाची मोटर साइकिल से आ रहा है, इससूचना पर पुलिस टीम द्वारा योजना बनाकर आ रहे वाहन चोर का इन्तजार करने लगे थोड़ी देर मे एक ब्यक्ति अपाची मोटर साइकिल से आता दिखाई दिया नजदीक आने पर रुकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक अचानक मोटर साईकिल रोक कर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया तभी एक बारगी दविश देकर मोटर साईकिल सवार को समय 19.00 बजे बलरामपुर तिराहे पर पकड़ लिया गया, पकड़े हुये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तथा बरामद वाहन के बारे मे पूछा गया तोअपना नाम  बीरु उर्फ अजय यादव पुत्र स्व, राम किशन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नरकटा फोक बलरामपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर बताया तथा वाहन के सम्बन्ध मे पूछने पर आना कानी करने लगा जब कड़ाई सेपूछ ताछ की गयी तो बरामद मोटर साईकिल अपाची सफेद रंग के बारे बता रहा है कि मै इस मोटर साईकिल कोहसनपुर डगरा सैदपुर गाजीपुर से चुराया है और इसका नंबरप्लेट बदलकर चला रहा हूंचोरी की गयी कि इनकी विक्री से मिले पैसो से अपना गुजारा करता हूं। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार परअभियुक्त के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु,अ,सं,88/18 धारा 411/413/414 पंजीकृत किया )2  मु,अ,सं, 88/18 धारा 411/413/414 IPC थाना चन्दवक जनपदजौनपुर । 3) मु,अ ,सं, 1294/17 धारा41/411/414/419/420/467/468/471  IPC थाना चन्दवक जनपद जौनपुर । 4)मु,अ,सं, 79/18 धारा 379 IPC थानासैदपुर जनपद गाजीपुर । इन सभी पुलिस थाने मामला दर्ज करके मामले की जांच कर रही है और भी कितने थानों में कई हद में चोरी को अंजाम दिए है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?