फतेहपुर डी.एम. का सुनाया सरकारी फरमान कोरण्टाइन उल्घन करने पर होगी कारवाई

By: Khabre Aaj Bhi
May 20, 2020
365

उत्तरप्रदेश में बढ़ते कोरोना महामारी की दस्तक ने ग्राम प्रधानों को किया सचेत 


रिपोर्ट : यशपाल शर्मा

उत्तर प्रदेश : 14 दिनों का कोरण्टाइन  उलंगन का पालन नहीं करने वाले परदेसियों ,प्रवासियों की अब खैर नहीं , यूपी पुलिस के  डायल 100 नंबर पर तुरंत उसकी जानकारी उपलब्ध करवाकर कानूनी करवाई करने की मुहिम का उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील के  फरीदपुर ग्राम के प्रधान गुफरान खान ने सरकारी आदेश की गांवों वासियों में मुनाधि करवाकर सरकारी आदेश की जानकारी सार्वजनिक किया।इस कार्य के लिये ग्राम रहिवासियो से सहयोग करने की अपील की है ।किसी भी प्रवासियों को गांवों में छुट्टा खुले घूमते हुए देखे तो तुरंत 100 नंबर पर फ़ोन कर के सूचित करें बिंदकी पुलिस को ।भविष्य में अगर किसी ग्राम में कोरोना फैलता है तो उसका जिम्मेदार ग्राम प्रधान नहीं होगा।कहा जाता है कि जनपदों डीएम के सरकारी  फरमान की आमाल बजवानी करने का गांवों में मुनादी करवाकर अपना पल्ला झाड़कर सरकारी कार्रवाई से बचते दिखाई पड़  रहे है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?