अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए कई धमाके, कम से कम 4 की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
May 13, 2018
339

अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए कई धमाके, कम से कम 4 की मौत अगानिस्तान सुरक्षाकर्मी और आतंकियों के बीच जारी गोलीबारी के इतर जलालाबाद का पूर्वी शहर रविवार को हुए एक के बाद एक कई धमाकों से दहल उठा। अधिकारियों के मुताबिक, इन धमाकों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की ख़बर है।नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताहुल्लाह खोग्यानी ने बताया कि कम से कम तीन धमाके सुने गए जो एक सुनियोजित हमला था। यह गोलीबारी एक सरकारी एकाउंट्स ऑफिस की बिल्डिंग में की गई। उन्होंने बताया कि इसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए।इस साल अफगानिस्तान में हुए हमलों में यह सबसे ताज़ा आतंकी हमला है। ज्यादातर हमले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को निशाना बनाकर किए गए। लेकिन, जनवरी में आतंकियों ने जलालाबाद में एक सहायता करनेवाले समूह सेव द चिल्ड्रेन के ऑफिस पर हमला किया था। इसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि 25 लो घायल हुए थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?