आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मवेशी की मौत

By: Vivek kumar singh
Jun 27, 2024
349

सेवराई /गाजीपुर  : गहमर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के सिवान में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। पशुपालक ने घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को देते हुए मुआवजे की मांग की है।

सेवराई तहसील क्षेत्र में आज गुरुवार को तेज गरज चमक के साथ मानसून की शुरुआत हुई। इस बीच मिश्रवलिया गांव के सिवान में एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गया। जिस पेड़ कई हिस्सों में बट गया, वहीं पेड़ के नीचे बंधा एक मवेशी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पशुपालक मिश्रवलिया गांव निवासी गुड्डू तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी है। इस बाबत पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मिश्रवलिया गांव के सिवान में पेड़ से बंधा मवेशी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। मौके पर पशुमित्र को भेजा गया है आवश्यक जांच उपरांत अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?