दोषी लेखपालों पर कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश

By: Vivek kumar singh
Jun 27, 2024
126

सेवराई/गाजीपुर  : स्थानीय तहसील में लेखपालों व अधिवक्ताओं के बीच का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोषी लेखपालों पर कार्रवाई न होने के कारण अधिवक्ताओं ने आज तहसील परिसर में बार एसोसिएशन संघ जमानिया के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गोरखनाथ सिंह के अध्यक्षता में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।

अधिवक्ताओं ने मांग किया कि लेखपाल आशुतोष यादव व मृत्युंजय राय के द्वारा तहसील परिसर में अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय के साथ की गई मारपीट व गाली गलौज के संदर्भ में दोषी लेखपालों पर अब तक कोई कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। मामले में एसडीएम व तहसीलदार सेवराई के द्वारा अड़ियल रुख अपनाने को लेकर भी अधिवक्ताओं ने रोष जताया। कहां की एसडीएम चौराहे संजय यादव के द्वारा धमकी भरे शब्दो का प्रयोग किया जा रहा है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं।

अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जबरदस्त नारेबाजी करते हुए दोषी लेखपालों को निलंबित व कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। चेताया कि जब तक दोषी लेखपालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती तब तक बार एसोसिएशन तहसील सेवराई अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेगा। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन सेवराई के सचिव पारस राम ने किया। गौरतलब हो कि लेखपाल और अधिवक्ताओं में हुए विवाद के बाद से अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत हैं। आज 10 दिनों से न्यायिक कार्य ना होने के कारण फरियादियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

इस मौके पर बार एसोसिएशन तहसील सेवराई के उपाध्यक्ष अयाज अहमद खान, राजेश प्रसाद, सुमन्त सिंह कुशवाहा, उमेश प्रताप सिंह, लल्लन प्रसाद, शाहनवाज, मृत्युंजय सिंह, ओम प्रकाश राम, राम सेवक राम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?