To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मिर्जापुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश सलीम नट गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की बाइक, तमंचा और नकदी बरामद किया गया. बता दें कि सलीम नट 5 साल पहले इलाहाबाद में पेशी पर ले जाए जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया गया था. पुलिस को इस शातिर बदमाश की काफी दिनों से तलाश दी. एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि शातिर अपराधी सलीम नट लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था. एसपी ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के बसही कला गांव निवासी सलीम नट बड़ा अपराधी है. इसके खिलाफ लूट, हत्या, डकैती समेत कुल 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पांच साल पहले इलाहाबाद में पेशी पर ले जाते समय नैनी के पास पुलिस अभिरक्षा से जवानों को धक्का देकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था. तबसे उसकी तलाश की जा रही थी. पांच महीने पहले सलीम के घर में छिपे होने की सूचना पर लालगंज पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो सलीम पुलिस को चकमा देकर उनकी बाइक लूटकर फरार हो गया था. एक्शन मोबाइल टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सलीम हलिया के बरी गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर किसी लूट की वारदात को अंजाम देने आया है. जानकारी होते ही एक्शन मोबाइल टीम और सौ नंबर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरु कर दी. इस दौरान पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए बदमाश को धर दबोचा. इसके बाद उसकी निशानदेही पर लालगंज में सिपाही की लेकर भागी हुई बाइक, तमंचा, चाकू मोबाइल फोन, लूट का 8 हजार रुपये, 10 किलो गांजा व सोनभद्र से लूटी गयी बाइक भी बरामद की. फिलहाल, पुलिस टीम इनामी बदमाश से पूछताछ कर रही है.
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers