भाजपा प्रभाग समिति अधक्षय आशा मराठे ने100 घरेलू महिलाओं को किया अन्नादान

By: Khabre Aaj Bhi
May 12, 2020
463


रिपोर्ट:  यशपालशर्मा 

मुंबई  कोरोना लॉक डाउन मेंचेंबूर के एम पश्चिम वार्ड की प्रभाग समिति अध्यक्ष आशा मारठे ने 100 जरूरतमंदों के बीच राशन का किट का वितरण किया ।जिसमें आटा ,चावल,तेल,नामक का समावेश है ।गौरतलब हो कि प्रबहाग समिति अधक्षय आशा मराठे ने लॉक डाउन के  पूरे दो महीना होने को आया ,जिसमे चेंबूर विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना विधायक  प्रकाश फतेरपेकर ने कोई अर्थीक समेत राशन की  मदद न मिलने से चेंबूर घरेलू महिला कामगार संगठन अधक्षय सुभाष मराठे ने अपनी संस्था के माध्यम से लॉक डाउन में परेशान घरेलू महिलाओं की निरंतर मदद करते आ रहे है ।प्रभाग समिति अधक्षय ने एम पश्चिम चैंबूर विधानसभा क्षेत्र  की जनता से आहवाहन किया था,की घबराइये नहीं लॉक डाउन में परेशानियों के बादल छंटने वाले है ।में किसी को भूखा नहीं सोने दूंगी ।जिस किसी जरूरत मंद को कभी किसी भी प्रकार की मदद चाहिये मुझसे सीधे संपर्क कर प्राप्त कर सकता है ।राउंड दा क्लॉक मदद करूँगी आशा मराठे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?