गोदाम में लगी आग से 50 लाख का समान जलकर हुआ खाक

By: Izhar
May 13, 2018
369

गाजीपुर-मुहम्मदाबाद नगर के यूसुफपुर बाजार के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी सरदार अजीत सिह के मकान में शनिवार की भोर में अगलगी से करीब 50 लाख रुपये के कपड़े आदि सामान जलकर नष्ट हो गए। जानकारी मिलने पर अगल-बगल के लोगों के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने कमरे में सो रहे थे। उनके पुत्र कुलदीप की पत्नी जो दूसरे मंजिल पर सो रही थी। उसकी नींद जब भोर में करीब तीन बजे खुली तो वह धुंआ निकलते देख इसकी जानकारी नीचे जाकर परिवार के अन्य सदस्यों को दी। कुलदीप ने आग फैलता देख कमरे में रखे गैस सिलेंडर को सबसे पहले बाहर निकालकर उसे सुरक्षित किया। भोर में जब तक लोगों को इसकी जानकारी होती आग धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर ली। इसी बीच बगल की मस्जिद में अजान के दौरान अगलगी की जानकारी लाउडस्पीकर से लोगों को दी गई। इसके बाद तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। अगल-बगल के लोगों ने समबमर्सिबल पंप से चलाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया लेकिन उन कमरों तक पानी न पहुंच पाने से कमरों में रखा सभी सामान व तीसरे तल पर कमरों में रखा बेशकीमती कपड़े पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए। आग से मकान के दरवाजे खिड़की तो जलकर नष्ट हो ही गए दीवारों का प्लास्टर भी पूरी तरह से छोड़ दिया। फायर बिग्रेड के जवान मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत कर करीब तीन चार घंटे तक कड़ी मेहनत कर आग पर पूरी तरह से काबू पाए। संयोग अच्छा रहा कि इसी मकान में सबसे नीचे काफी बड़ा कपड़े की दुकान है जहां आग नहीं पहुंच सकी नहीं तो कितना नुकसान होता इसका अंदाज लगाना मुश्किल होता। अगलगी की जानकारी मिलते ही तहसीलदार रामाश्रय, पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, चेयरमैन समीम अहमद, भाजपा नेता दिनेश वमर, नगर अध्यक्ष रामजी


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?