मुंबई में कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने लिया मनपा आयुक्त परवीन परदेसी की बली । राज्य सरकार ने किया मनपा आयुक्त परवीन परदेसी का तबादला ,कई आईएएस अफसरों के हुए तबादले

By: Khabre Aaj Bhi
May 09, 2020
387


रिपोर्ट : यशपालशर्मा 

मुंबई : मुंबई भर में शेयर मार्केट के सेंसेक्स की तर्ज पर रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार के डैशिंग मुख्यमंत्री उद्धाव ठाकरे का पारा सातवे आसमान पर पहुंचने के चलते, आक्रोश का शिकार हुए मुंबई मनपा आयुक्त परवीन परदेसी जो मुंबई भर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब होने के कारण मुंबई मनपा आयुक्त पद से उनकी छुट्टी कर दी गईं।

उन्हें शहर रचना विभाग में मुख्य सचिव के तौर पर बिठाया है राज्य सरकार ने ।कहा जाता है कि उनकी जगह पर उद्धाव ठाकरे के प्रमुख सचिव रहे इक़बाल चहल होंगे, नये मनपा आयुक्त ।

थाने के पूर्व मनपा आयुक्त संजीव जैसवाल होंगे,मुंबई  मनपा के नये अतिरिक्त आयुक्त ,अब्बासहेब जर्राड की जगह लेंगे।वही कुछ दिन पहले मनपा आयुक्त परवीन परदेसी की कोरोना लॉक डाउन की शिकायत मुंबई मनपा विरोधी पक्षीय नगरसेवक रवि राजा ने शिकायत किया था।कोरोना के बढ़ते 

मामलों को रोख पाने में असफल साबित होने के कारण लापरवाही करने वाले मनपा आयुक्त परवीन परदेसी की शिकायत राज्य सरकार के मुख्यमंत्री उद्धाव ठाकरे से किया था ।कोरोना लॉक डाउन में डॉक्टरों का जहां भरपूर सहयोग मिलना चाहिये  पर डॉक्टरों को दिनभर स्किप पर रिपोर्टिंग करने में लगाकर टाइम पास करने वाले मनपा आयुक्त परवीन परदेसी की आखिर महाविकास आघाडी सरकार ने छुट्टी कर दिया ।

उल्लेखनीय तौर पर राज्य भर सहित मुंबई के विकास  कार्य लॉक डाउन के दौरान कछुवा चाल की गति से चलने के कारण उद्धाव ठाकरे ने कई आईएएस अफसरों के तबादले किये है ।जिनमे से  राहत और पुर्नवासन सचिव किशोर राजे निम्बालकर का ट्रांसफर कर के पीडब्लूडी सचिव बनाया गया है ।पूर्व पीडब्लुडी विभाग के सचिव मनोज सोनिक का स्थान लेंगे,जो वर्तमान समय में अतिरिक्त मुख्य सचिव होंगे आर्थिक विभाग । उल्लेखनीय तौर पर  सोनीक पीडब्ल्यूडी के आर्थीक विभाग में पदस्त थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?