रमजान के मुबारक महीने में कोई भूखा नहीं रहेगा : हाजी हाफिज खान

By: Khabre Aaj Bhi
May 05, 2020
307


रिपोर्ट : यशपालशर्मा

मुंबई : माहे रमजान के मुबारक महीने में कोई भूखा नहीं सोयेगा ।इसके लिए अल्लाह मियां ने हर रोजेदारों को सबसे पहले अपना  पड़ोसी भूखा न रहे जाये ,इसका ख्याल रखने के लिये ताकीद की है ।इसलिए माहे रमजान के दौरान हर रोजेदार की जिम्मेदारी बनती है कि उनकी जानकारी में कोई गरीब  भूखा न रहे जाये ।जिससे ऊपर वाले को बुरा लगे।


ऐसी प्रतिक्रिया सामजसेवक हाजी हाफिज खान की है ।जो एक महीने के ऊपर होने को आये अपने जनता किचन के जरिये लॉक डाउन घरों में बंद भुखी  मुंबईकरी जनता को खाना घर घर उपलब्ध करवाते आ रहे है ।इस नेक काम को ऊपर वाले का शुक्रगुजार कहेते है कि अल्लह मियां ने मुझे इस लायक बनाया की भूखों को खाना खिलाने के मौका दिया । हाफिज खान ने रमजान के महीने में हर वो शबाब का काम करने के लिये जनता से अपील की है ,जिससे इंसानियत रुसवा न हो ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?