गैस सिलेंडर,फटने से एक की मौत, 8 घायल

By: Khabre Aaj Bhi
May 12, 2018
444

बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के नयी बस्ती दलजीत टोला गांव में जहा LPG सिलिंडर में लीकेज होने कारण आग लग गयी, जिससे गैस सिलेंडर फटने से 3 महिला समेत 9 लोग झुलसे । सभी घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला की जिला अस्पताल में हुई मौत । जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती ये सभी घायल एक ही परिवार के है। बीती रात महिला अपने रसोई में खाना बनाते समय तभी गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई,|जिससे गैस सिलेंडर फटने से 9 लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलो में 4 परुष ,2 बच्चे और 3 महिलाएं है जहां एक गंभीर रूप से झुलसी एक30 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान हुई मौत । शेष घायलो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है पुलिस की माने तो घटना रात की है जब घर मे बिजली के शार्ट सर्किट से तार में आग लग गयी और आग गैस सिलिंडर तक पहुंच गया जिससे सिलिंडर फट गया। जिससे 9 लोग झुलस कर घायल हो गए जिसमे 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए है और एक महिला पूनम की मौत हो गयी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?