बिहार के आदिवासी समुदाय परिवारों के लिए मसीहा बने मानवेन्द्र

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 28, 2020
291


हैदर अली/ मोज़म्मिल खान 

 ग़ाज़ीपुर : बिहार के आदिवासी समुदाय के बहेलिया जनजाति के सैकड़ों परिवार दिलदार नगर पशु मेला के पास लॉक डाउन के कारण फंसे हुए हैं। ये लोग जड़ी बूटी बेचकर, शहद उतारकर जीवनयापन करते थे।

अब उनका काम पूरी तरह ठप है। भाजयुमो के जिला महामंत्री, विधानसभा जमानिया के भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह 'मानव' आज उनके सदस्यों को भीख मांगते देखकर उनके बीच पहुंचकर राशन वितरित किए।

अब तक चार बार उनकी टीम इन परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचा चुके हैं। वहीं इस जनजाति के बुजुर्ग को बैसाखी देना भी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा। राशन वितरण में अमोघ प्रताप, मनीष, शुभम उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?