बासमती कोल की लाठी-डंडो से पीटकर हत्या

By: Khabre Aaj Bhi
May 12, 2018
382

नौगढ। पूर्व ब्लाक प्रमुख व सपा सरकार में राज्य महिला आयोग की सदस्य रही बासमती कोल 40 वर्ष को उसके ही एक साथी ने गुरुवार की रात तेन्दुआ जंगल स्थित एक मड़ई में लाठी-डंडे से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद आरोपी काशीनाथ ही उसे लेकर नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा, जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस से चकिया संयुक्त चिकित्सालय पहुंची घायल बासमती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद चकिया पुलिस ने फौरन काशीनाथ को हिरासत में ले लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी। नौगढ़ की पूर्व प्रमुख व सपा सरकार में महिला आयोग की सदस्य रही बासमती कोल हार्डकोर नक्सली लालबरत कोल की सगी बहन थी। बासमती को सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने गोद ले रखा था। सूत्र बताते हैं कि गुरूवार रात बासमती कोल का तेंदुआन जंगल स्थित अपने मड़ई में साथी गांव के ही काशीनाथ के साथ खाना खाने के बाद किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी। इस दौरान मारपीट में लाठी-डंडे से बासमती के सिर पर गंभीर चोट लग गयी। नक्सली के सिर पर गंभीर चोट लग गई। घटना के बाद काशीनाथ ही उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा, जहां बासमती अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए चकिया रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने बासमती को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बासमती कोल को अस्पताल लेकर आए काशीनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गयी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?