सपा नेता की दिनदहाडे गोली मार कर हत्या

By: Izhar
May 11, 2018
386

सपा नेता की दिनदहाडे गोली मार कर हत्या ********************************* वाराणसी में दिनदहाड़े एक सपा नेता की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई है, जब वह मां संकटा के दरबार से मत्था टेककर वापस लौट रहा होता है। प्रभु साहनी समाजवादी पार्टी का एक नेता जो वाराणसी के दशाश्वमेध घाट का निवासी है रोज की तरह हर शुक्रवार के दिन नाव से दश्वमेध घाट से गांव से सिंधिया घाट दर्शन करने जा रहा था दर्शन कर लौटते समय घात लगाए बदमाशों ने प्रभु साहनी पर गोलियों की बौछार कर दी जिसे प्रभु साहनी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रभु साहनी के परिजनों की माने तो कुछ दिन पहले उनके परिवार में ही किसी से लड़ाई हुई थी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?