पाशबाने ए आदाब संस्था वितरण के मामले में मुंबई के डिब्बे वालों को भी पीछे किया

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 23, 2020
350


रिपोर्ट : यशपाल शर्मा

भूखे मुंबई करों को खाना खिलाकर किया परोपकार 

मुंबई : मुंबई कहते है ना जो विपदा में काम आये ,वही सबसे बड़ा हमदर्द है ।किसी को परखने का विषमय परिस्थितियों से भला कौन सा समय होगा।आज मुंबई करो के लिये मसीहा बनकर उभरने वाली पाशाबान ए अदब संस्था ऐसे समय मे मुंबई की झुग्गियों झोपड़पट्टियों में पहुंची जब मुंबई कर लॉक डाउन के कारण घरों में बंद अपने परिवार के छोटे छोटे बच्चों को भूखा सुलायें थे,ऐसे समय पर पहुंचकर भूखे सोये लोगो को जगाकर खाना खिलाया कर सच मे ईश्वरीय की पूजा किया है ।संसार मे कहा जाता है कि सबसे बड़ा पूण्य क्या है भूखे प्यासे को पानी खाना खिलाकर उसका पेट भरना है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?