जेल से फरार ईनामियां चढ़ा पुलिस के हत्थे

By: Izhar
May 11, 2018
351

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा चलाये गये अभियान के तहत गुरुवार की रात कासिमाबाद थानाध्यक्ष हिमेंद्र सिंह हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थें। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि एक बदमाश डाही पुलिया के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ना चाहा लेकिन उसने पुलिस के उपर फायर झोंक दिया जिसमे थानाध्यक्ष हिमेंद्र सिंह बाल-बाल बच गये। लेकिन पुलिस भी पीछे नही हटी और उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिटी प्रदीप कुमार ने आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि पकड़ा गया बदमाश चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी मु. शाहरुख उर्फ इब्राहिम है। वर्तमान में वह जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया गांव में रहता था। इसने 2015 में जिला जेल के प्रांगण में घास छिलते समय फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर 12 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। इसके उपर बहरियाबाद कोतवाली, कासिमाबाद में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस बरामद किया गया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?