मंत्री सिद्दार्थनाथ सिंह के निजी सचिव की यह चिटठी हुई सोशल मिडिया पर वायरल

By: Khabre Aaj Bhi
May 11, 2018
417

मंत्री सिद्दार्थनाथ सिंह के निजी सचिव की यह चिटठी हुई सोशल मिडिया पर वायरल हुक्म महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को जारी हुआ है. मंत्री जी की कोठी पर टीवी लगनी है. उत्तर प्रदेश में अस्पतालों की स्थिति बदहाल है. शव ले जाने को एम्बुलेंस तक नहीं उनके लिए कोई सरकार व्यवस्था नहीं कर पा रही है. लेकिन मंत्री सिदार्थनाथ सिंह के सचिव ने एक पत्र जारी कर तीन टीवी उनके आवास पर लगाने के लिए लिखा है. यह पत्र सोशल मिडिया पर वायरल हो गया.हाल ही में अमेरिका से लौटे स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सचिव का नया फरमान जारी किया है. जिसमें मंत्री जी के निजी सचिव के माध्यम से पत्र लिखकर इंच मेंशन करके टीवी मंगवाने का हुक्म जारी किया है. हुक्म महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को जारी हुआ है. मंत्री जी की कोठी पर टीवी लगनी है. अगस्त क्रांति वाले मंत्री जी ने अब की टीवी क्रांति लाने का निर्देश जारी किया है. पहले कहा था कि अगस्त में तो बच्चे मरते रहते है. अबकी बार इनके नए फरमान जानकर खुद पर हंसी आ रही है.


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?