पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री चंद्रकांत हंडोरे ने भूखों के लिये खोला राउंड द क्लॉक भंडारा

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 18, 2020
357


रिपोर्ट : यशपालशर्मा 

पूर्व विधायक की अपील पर सामूहिक मदद को आगे आये, विभिन्न समजिक संस्था , फाउंडेशन बिल्डर

मुंबई : कोरोना लॉक डाउन पीड़ित भूखी  मुंबई करी जनता को दो वक़्त का खाना खिलाने के लिये पूर्व सामजिक न्याय मंत्री चंद्रकांत हंडोरे के तीन ट्रक राशन खाद्यान्न गेंहू,चावल,तेल,दाल, शक्कर,सब्जी का मसाला उपलब्ध करवाकर राहत का कार्य किया है । इसके अलावा रोजाना 1400 भूखे लोंगो का खाने का  वितरण दोनों समय किया जा रहा है । कहा जाता है कि मौजूदा समय मे चेंबूर की जनता शिवसेना विधायक को लॉक डाउन में ढूंढते फिर रही है ।भूख से बेहाल गरीब जनता को राशन सहित खाने की मदद उपलब्ध करवाना जरूरी नहीं समझे तो भला की सुध लेने की जरूरत  समझेंगे प्रकाश फतेरपेकर ।जिसकी वजह से क्षेत्री जनता में शिवसेना विधायक को लेकर जनाक्रोश व्याप्त हो चुका है ।

वर्तमान समय मे पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे की अपील पर बड़े पैमाने पर मुंबई के विभिन्न सामजसेवी संस्थाये, मंडल, बिल्डरों,सहित विभिन्न उद्योगपतियों का फाउंडेशन भूखे लोगों के लिये मदद को आगे आकर किसी ने सिलिंडर दिया तो किसी ने राशन की व्यवस्था किया ।मुंबई करी जनता की सरकारी राशनिंग दुकानों में मिल रही बढ़ती शिकायतों के मद्दे नजर पूर्व मंत्री ने राज्य की महाविकास आघाडी सरकार से 30 से 59 हजार  आय वालों का मुफ्त  राशन चावल का वितरण शुरू है । वहीं जिनकी आये 59 से 1,00,000 सालाना है उनका 1 तारिक तक शुरू करने का सरकारी आदेश है पर ध्यान दिया जाए लॉक डाउन में भुखी जनता को अगर जल्दी राशन उपलब्ध होगा तो उनकी परेशानियां दूर होंगी ।इसके साथ ही राज्य सरकार गैस धारकों को ,गैस के भाव बढ़ने के कारण खरीदना कठिन हो रहा है ।परिणाम स्वरूप घासलेट मिट्टी के तेल का कोटा सरकार को बढ़ाना चाहिये ।इसके साथ ही चेंबूर विधानसभा में बढ़ते कोरोना मरीजो का आंकड़ा 50 तक बढ़ चुका ।जिसको लेकर मीडिया को दिए 

इंटरव्यू में मुंबई करी जनता से हंडोरे ने अपील किया है कि राज्य सरकार की कोरोना को लेकर बनाये गये लॉक डाउन के नियमों को लेकर पालन करें ।पूरी दुनिया कोरोना वायरस से बर्बाद हो चुकी है, इसके विपरीत परिणाम हम सबको भुगताना पड़ रहा है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?