To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रिपोर्ट: यसपाल शर्मा
मुंबई : सरकारी महिला कर्मियों को लॉक डाउन में अधिक परेशानी का शिकार होना पड़ रहा है ,जिसमे सबसे अधिक महिला पुलिस कर्मियों को आने जाने मे वाहन व बसों के इंतिजार में घंटो समय बिताना पड़ रहा है ,अंधेरे सुनसान सड़क पर खड़े होकर जन खतरो मे डालकर अपने घरो तक पाहुचना पड़ रहा है । जिससे सरकारी महिला की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग चुका है।
राज्य की उद्धव सरकार व मुंबई पुलिस आयुक्त से लॉक डाउन के दौरान महिला सरकारी कर्मियों की सहयोग हेतु पिक आप ड्राप की सुविधा उपलब्ध करवाने कि मांग की मुंबई के यशपाल शर्मा किया है । लॉक डाउन महामारी से लड़ने के लिये महाविकास आघाडी सरकार अपने सारे घोड़े खोल दिये है कोरोना पर काबू पाने के लिये लेकिन इस भाग दौड़ में राज्य का सरकारी प्रशासन कोरोना से लड़ने में रात दिन अपनी सेवाएं दे रहे है । जिनका बड़ा योगदान करने वाले कर्मचारी है।वही महिला सुरक्षा को लेकर दक्ष नागरी गंभीर चिंता जताते हुये कहा की समय रहते राज्य की उद्धव सरकार नहीं चेती तो आने वाले समय मे महिलाओ के साथ होने वाले अप्रिय घटना की जिम्मेदार होगी ।
पुरूष समेत महिला सरकारी कर्मियों
विभिन्न सरकारी विभागों में कार्य करती है देर ,रात को ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाने के लिये बसों के घंटो इंतिजार में कटने का मामला उजागर हुआ है । जिससे राज्य की महाविकास आघाडी सरकार की महिला सरकारी कर्मियों की सुरक्षा से लेकर ड्यूटी खत्म होने के बाद उनको घर तक पहुंचाने में उद्धव सरकार अनदेखा रवैये अपनाये हुए है ।जानकारी के अनुसार बगैन वाड़ी डंपिंग में ड्यूटी खत्म होने के बाद सुनसान बस स्टॉप पर एक महिला कर्मीय कुर्ला नेहरू नगर जाने के लिये बस का घंटो से इंतिजार करने पर बस नहीं आयी ।तो संयोग से लॉक डाउन की खबर कवरेज कर रही खबरे आज भी की टीम अपने वाहन से कार्यालय जा रहे थे।गाड़ी के ठीक सामने जी एम लिंक रोड पर अंधेरे के रात 8 बजे सड़क किनारे खड़े आने जाने वाहनों से लिफ्ट की मदद मांग रही थी।कोई गाड़ी रुकते न देख खबरे आज भी टीम ने उपरोक्त महिला पुलिस कर्मी की परेशानी देखकर शिवाजीनगर सिग्नल के पास सावित्री बार के सामने छोड़ दिया है ।ताकि शिवाजीनगर डिपो से निकलने वाली कोई बजी बस की सुविधा उपलब्ध हो सके मामले को गंभीरता से लेते हुए आप पार्टी के वार्ड अधक्षय मुरगेश वर्नियर ने लॉक डाउन के समय पर राज्य की उद्धव सरकार सहित मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से मांग की है कि अवविलंब राज्य के सभी महिलाओं सरकारी कर्मियों को ड्यूटी के बाद अपने घरों में पहुंचने के लिये पिक आप और ड्राप आप सुबिधा उपलब्ध करवाना चाहिए ।जिससे महिलाओं सरकारी कर्मियों को बेवजह खतरे के मुहाँ में नहीं डालना चाहिये सरकार को ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers