हिन्दू पीजी कालेज की छात्र अध्यक्ष ने जरूरत मंदो को बाटी सामाग्री

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 09, 2020
383


हैदर अली

ग़ाज़ीपुर : जमानिया के हिंदू पी 0जी 0 कॉलेज की छात्र अध्यक्ष  अन्नू कुमारी ने आपने गाँव असना अदसढ़  व अन्य क्षेत्रों  में जाकर बाटे सेनिटाइजर ,माक्स,साबुन ,

 इस महामारी में गरीबों के घर घर जा कर  ज़रूरत के सामान बाट रही  है  ।और  गरीब लोगों की दुआएं ले रहे है ।आपको बताते चले कि इन लोगों ने अपनी टीम बनाकर यह काम किया और अपनी जेब से सामग्री खरीद कर इस महामारी में बाटा  जा रहा है।और इन छात्रों द्वारा लोगों को घर घर जा कर इस महामारी से बचने के लिये जागरूक भी किया जा रहा है। छात्रों के इस कार्य से क्षेत्र के लोगो ने  खूब तारीफ की सराहा और अब बड़े बुडे लोग भी ऐसे कामो में हिस्सा ले रहे है। यह महामारी से हमारा देश ही नही पूरी दुनिया जूझ रही है। इस मुसीबत की घड़ी में कमजोरो मज़लूमो गरीबों का साथ देना होगा तभी इंसान व इंसानियत बचेगा।इस टीम में अनिल कुमार, भगवान दास,बालिस्टर प्रसाद, चंदन ,राहुल,आशीष, अशवनी कुमार, शेषनाथ, आनंद,आदि लोग मौजूद रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?