भीम आर्मी के सदस्य‍ की गोली मारकर हत्या

By: Khabre Aaj Bhi
May 09, 2018
492

लखनऊ/सहारनपुर। महाराणा प्रताप जयंती स्थल से कुछ दूर पर ही भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई सचिन वालिया की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थित हो गयी है। जिला अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस इस घटना को महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम से जोड़ कर देख रही है। ज्ञातव्य है कि भीम आर्मी ने यहां पर जयंती मनाने से मना किया था। इस मामले में कमिश्नर चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि तमंचा साफ करते समय सचिव वालिया को गोली लगी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?