क्राइम ब्रान्च एवं पुलिस द्वारा दो अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,

By: Khabre Aaj Bhi
May 09, 2018
399

जौनपुर पुलिस अधीक्षक महोदय जौनपुर श्री के0के0 चौधरी के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय नगर जौनपुर के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 9/05/18 को रात्रि में थाना कोतवाली प्रभारी के0के0 मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी मय हमराह पुलिस बल द्वारा दो अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर 1- जियाउद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी तरब काजी थाना देवगांव आजमगढ 2. दयाराम पुत्र खुरचाली निवासी अगैता थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ को चेकिंग संदिग्द व्यक्ति व संदिग्ध वाहन के क्रम में मय चोरी के दो चार पहिया (वाहन) सहित सिपाह क्रांसिंग से गिरफ्तार किया गया, पूछ-ताछ मे इनके द्वारा बताया गया कि चार पहिया वाहन चुराकर इसकी वाँडी चेंज कर इसे दूसरे स्थान पर बेचता हूँ इससे प्राप्त पैसे से अपना भरन पोषण करता हूँ। वे बचने के लिए वाहनों के असली पंजीयन नं, को बदल कर फर्जी पंजीयन नं अंकित कर देते थे। अतः इन शातिर वाहन चोरो के विरूद्ध 411/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर मे पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम 1)जियाउद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी तरब काजी थाना देवगांव आजमगढ । 2)दयाराम पुत्र खुरचाली निवासी अगैता थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ । बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के सदस्य निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव,प्रभारी क्राइम ब्रान्च जनपद जौनपुर । उ नि, मो, सगीर अहमद, प्रभारी चौकी शकरमण्डी थाना कोतवाली जौनपुर । उ,नि,विनोद कुमार राय, थाना कोतवाली जौनपुर । उ,नि, बृजेश कुमार त्रिपाठी, प्रभारी चौकी राजकालेज थाना कोतवाली जौनपुर .का अजय यादव,का हरिकेश भास्कर थाना कोतवाली जौनपुर । का,सुशील कुमार सिंह,का, दीपक सिंह,का,जयशील तिवारी,का,अमित कुमार,का ,अमरेन्द्र यादव,का,प्रदीप,का,अंगद चौधरी,का,वेद प्रकाश राय क्राइम ब्रान्च जौनपुर ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?