कच्ची दारू,स्मैक,गांजा के खिलाफ चला पुलिस का अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
May 09, 2018
436

गोरखपुर का हावर्ट बंधा अमरूतानी मंडी में नशेड़ियों का एक बहुत बड़ा हब कहे जाने वाला जिसमें बड़े पैमाने पर कच्ची शराब, गाजा, भांग, चरस, अफीम, बेचा जाता है जिससे प्रतिदिन लोगो की संख्या नशे की लगातार बढ़ती जा रही है आए दिन शहर में छोटी मोटी घटनाओं से लेकर बड़ी घटनाएं जैसी गाड़ी चोरी, साइकिल चोरी, पाकेटमारी, जैसी घटनाएं आम बात हो गई हैं। आए दिन उच्चाधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जाता है कुछ लोग पकड़े भी जाते हैं जेल भी जाते हैं फिर जेल से आने के बाद वही काम करते हैं जैसा कि आज सुबह भी एक व्यक्ति 9.23 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया और जेल भी गया। राजघाट इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह चार्ज सम्भालते ही अमरूद मंडी में मुखबिर की सूचना पर अपने दल बल के साथ गए पुलिस को देखते ही नशेड़ियों में अफरा तफरी मच गई और कई नशेड़ी भागने में कामयाब रहे और कई लोगो को पुलिस ने गाजा ,कच्ची शराब, स्मैक बेच रहे लोगो को पुलिस अपने साथ हिरासत में लेकर थाने ले आयी स्थानीय लोगों से पूछने पर लोगों ने बताया कि पुलिस द्वारा किया गया यह सराहनीय कार्य बहुत ही अच्छा है यहां का माहौल पूरा खराब हो गया है हम अपने बच्चों को नशेड़ियों के डर से बाहर नहीं निकलने देते हैं संवाददाताओं से खास बातचीत में राजघाट इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि आज दबिश दी गई है कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है कुछ गाजा भी बरामद हुआ है नशेड़ियों से पूछताछ चल रही है आये दिन हम लोगों द्वारा अभियान चलाया जाता है और लगातार अभियान चलाया जाएगा और दोषी पाए जाने वाले को बक्सा नहीं जाएगा इस्पेक्टर राजघाट के साथ छापा मारने गयी टीम में एसआई नवनीत नागर, कांस्टेबल योगेश्वर पाण्डेय, अरविंद कुमार राय, अश्वनी कुमार ,


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?