वृद्ध की गला रेतकर हत्या, शक दामाद पर

By: Khabre Aaj Bhi
May 09, 2018
422

लखनऊ के काकोरी स्थित एक मस्जिद की देखरेख करने वाले वृद्ध की बुधवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह लोगों ने मस्जिद में लाश देखी तो हड़कंप मच गया। गले पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं। लोगों ने वृद्ध के दामाद पर हत्या करने की आशंका जताई है। इस मामले में गांव के ही अली अहमद ने तहरीर दी है। कुशीनगर के थाना क्षेत्र पतहेरवा के गांव हरबुत बेलही निवासी इम्तियाज (60) पुत्र जफर तीन साल से काकोरी के महिपत मऊ गांव में रह रहा था। क्षेत्र के अमेठिया आलू स्टोर के सामने वाली मस्जिद में रहकर वह उसकी साफ-सफाई और देखरेख का काम करता था। इसके अलावा वह मिस्त्री का भी काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबकि मंगलवार को इम्तियाज का दामाद सलामत उससे मिलने आया था। ससुर-दामाद में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। लोगों का कहना है कि इम्तियाज ही भोर में 4:40 पर फजीर की नमाज पढ़ता था लेकिन बुधवार को नमाज पढ़ने की आवाज नहीं आई। लेकिन, लोगों ने ध्यान नहीं दिया। करीब आठ बजे अन्य मिस्त्री इम्तियाज को लेने पहुंचे। आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो लोग मस्जिद के अंदर पहुंचे। वहां का हाल देख मिस्क्षी चीखते हुए बाहर भागे। शोर सुनकर गांव के लोग भी पहुंच गए। देखा कि इम्तियाज का शव पड़ा है। धारदार हथियार से गले पर काटने का निशान है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। लोगों ने आशंका जताई है कि दामाद सलामत ने ही ससुर की हत्या की है। इस मामले में गांव के अली अहमद ने पुलिस को तहरीर दी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?