बगीचा में फंदे से लटकती मिली लाश

By: Khabre Aaj Bhi
May 08, 2018
317

सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के तिघरा व असिधवा गांव के बीच एक बाग के पेड़ में फंदे से लटकता युवक का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान जोगिया थानाक्षेत्र के हरैया गांव के सिकहुला टोला निवासी लवकुश के रूप में हुई। वह शनिवार को अपने ससुराल गया हुआ था। जोगिया थानाक्षेत्र के हरैया गांव के सिकहुला टोला निवासी लवकुश (35) पुत्र जयकरन शनिवार को पत्नी व बेटी के साथ अपने ससुराल मिश्रौलिया थानाक्षेत्र के बड़हरा गांव गया हुआ था। सोमवार की देर रात ससुराल के बगल के असिधवा व तिघरा गांव के बीच एक बाग में पेड़ की डाल में फंदे से लटकती उसकी लाश मिली। ग्रामीणों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर थाने चली आई और शिनाख्त में जुट गई। मंगलवार की सुबह मृतक के भाई छट्ठू ने थाने पहुंचकर शिनाख्त की। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। एसओ मिश्रौलिया सौदागर राय का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?