किसानों का फूटा गुस्सा तहसील मुख्यालय पर शुरू किया धरना

By: Izhar
May 08, 2018
363

सेवराई । स्थानीय तहसील क्षेत्र के साधन सहकारी समिति गोड़सरा पर गेहूं क्रय केंद्र नहीं खोले जाने को लेकर सोमवार को किसानों ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । वही धरने का नेतृत्व कर रहे हैं युवा किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर उक्त समिति पर गेहूं क्रय केंद्र नहीं खोला गया तो मंगलवार से यही धरना आमरण अनशन के रूप में तब्दील हो जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी ।बताते चलें कि विगत कई वर्षों से साधन सहकारी समिति गोड़सरा पर धान व गेहूं का क्रय केंद्र चलता था जहां किसान अपनी उपज की पैदावार बिक्री करते थे लेकिन इस वर्ष साधन सहकारी समिति गोड़सरा को क्रय केंद्र नहीं बनाए जाने को लेकर किसानों का नेतृत्व कर रहे युवा किसान नेता भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पिछले तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चेतावनी दिया था कि यदि अप्रैल माह के अंत तक गेहूं क्रय केंद्र नहीं खोला गया तो आंदोलन की राह पकड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी । मई माह का प्रथम सप्ताह में भी उक्त केंद्र पर गेहूं क्रय केंद्र नहीं खुलने से आक्रोशित किसानों ने युवा किसान नेता भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया बताते चलें कि 17 जनवरी 2014 को साधन सहकारी समिति गुरसराय पर धान की खरीदारी नहीं किए जाने से शब्द होकर किसानों का नेतृत्व कर रहे युवा किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने आत्मदाह का प्रयास कर पूरे प्रदेश में चर्चा का केंद्र बिंदु बने रहे थे ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?