छेड़छाड़ से परेशान, नाबालिग ने किया आत्मदाह

By: Izhar
May 07, 2018
338

तबुलंदशहर जिले का है. जहां 2 दबंग मनचलों की छेड़छाड़ से एक नाबालिग इस कदर परेशान हो गई कि उसने खुद को आग लगाकर आत्मदाह कर लिया. आनन-फानन में लड़की को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना गुलावठी इलाके की है. यहां की रहने वाली नाबालिग छात्रा से मनचले रोज छेड़छाड़ करते थे. मृतका के भाई का कहना है कि जब वह सुबह छत से सो कर उठा तो घर के बाहर वाले कमरे से धुंआ निकलता देखा. तभी एक मनचला कमरे से भागता हुआ दिखाई दिया. कमरे में बहन के चीखने की आवाजें आने लगी. तभी मृतका के भाई ने कमरे में जाकर देखा तो नाबालिग जल रही थी. एसएसपी केबी सिंह ने बताया कि आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या और पॉक्सो ऐक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना स्थल पर फरेंसिक टीम भेजी गई है. दिल्ली पुलिस से भी उनकी जांच के इनपुट्स मांगे गए हैं. पुलिस युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?